ग्वालियर। नगर निगम परिषद की बैठक गुरूवार को सभापति राकेश माहौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए।
बैठक में नगर निगम के आय व्यय पत्रक बंद लिफाफा वर्ष 2020-21 पर चर्चा कर बहुमत के आधार पर प्रस्ताव वापिस किया गया। वहीं निगम सेवा से बर्खास्त कम्प्यूटर ऑपरेटर को वापिस बहाल करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। वहीं पार्षद जयसिंह सोलंकी द्वारा रखे गए प्रस्ताव कि जब तक नगर निगम के निर्वाचन नहीं हों तब तक के लिए वर्तमान निगम परिषद के कार्यकाल को बढाये जाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाए पर चर्चा करते हुए कांग्रेस पार्षद दल का विरोध दर्ज करते हुए प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर स्वीकृत किया गया।
बैठक में अमृत योजना की जांच के लिए गठित जांच समिति की रिपोर्ट पर चर्चा उपरांत रिपोर्ट बहुमत के आधार पर स्वीकृत की गई तथा सभापति माहौर द्वारा निगमायुक्त को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वार्ड 42 में स्वीकृत सामुदायिक भवन को वार्ड 66 शीतला रोड शिवपुरी लिंक रोड पर स्थानांतरित करने को लेकर सहमति प्रदान की गई। बैठक में ऐजेन्डे एवं अन्य स्वीकृत प्रस्तावों की पुष्टि भी की गई।