ग्वालियर। मुरार जिला अस्पताल में पहुंचने वाले कैंसर पीडि़त मरीजों को सप्ताह में पांच दिन ओपीडी के साथ कीमो चढ़ाने की सुविधा आगे भी मिलती रहेगी। मंगलवार को कैंसर वार्ड में पहुंचे चार मरीजों को कीमो दिया गया। साथ ही एक घंटे की ओपीडी सुविधा भी उपचार के लिए पहुंचे कैंसर मरीजों को मिली। मुरार जिला अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर व कैंसर विभाग के नोडल अधिकारी डॉ.डीके शर्मा को सिविल सर्जन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं दूसरी और मुरार जिला अस्पताल में कैंसर का उपचार कराने पहुंचने वाले मरीजों को नियमित रूप से कैंसर क ा उपचार मिल सके इसके लिए सिविल सर्जन डॉ.शर्मा सिविल सर्जन के साथ ही सप्ताह में पांच दिन कैंसर वार्ड की ओपीडी में सेवा देंगे, साथ ही कीमो लगवाने पहुंचने वाले मरीजों को कीमो का उोज भी सप्ताह में पांच दिन देगे। मंगलवार को सुबह सिविल सर्जन डॉ.शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण कर मिली खामियों को दूर करने के निर्देश संबंधित स्टॉफ को दिए। वहीं दवा सेंटर पर लगी लंबी लाइन को देख सिविल सर्जन ने तत्काल दूसरी विंडो शुरु करने के निर्देश मेडिकल अधिकारी को दिए।