ग्वालियर। शहर में प्याज अब 40 रुपए किलो बिक रही है। आलू के दाम 30 रुपये प्रति किलो से 20 हो गए हैं। सब्जियों में राहत मिली है लेकिन फलों के नखरे बने हुए हैं। सेब अभी भी 80 रुपये प्रति किलो है, केला भी 30 रुपए किलो से नीचे नहीं आ रहा है। लक्ष्मीगंज सब्जीमंडी के आढ़ती ने बताया कि कुछ सब्जी विके्रता पांच-दस दिन की प्याज और आलू स्टॉक में रखते हैं। उन्होंने रेट कम नहीं किए हैं। अन्य जगह हो गए हैं।
इधर टमाटर 20 से 30 रुपये किलो है। यह एक महीने पहले तक 40 पर था। फूल गोभी 20 रुपये किलो और पाा गोभी 30 रुपये किलो हो गई है। इनके रेट पांच रुपये किलो तक गिरे हैं। बैंगन 30 ही बना हुआ है। लौकी, तोरी, भिंडी के दाम भी नहीं बदले हैं। फलों में पपीता 30 से 35 रुपये किलो है। अमरूद की इन दिनों बहार है। अलग-अलग वैरायटी का 30 से 60 रुपये किलो तक हैं।