युवाओं के लिए जिला स्तरीय कैरियर अवसर  मेला 7 से

ग्वालियर। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 7 व 8 फरवरी 2020 को जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का आयोजन शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर में किया जायेगा। जिला स्तरीय कैरियर मेले की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में कलेक्टर अनुराग चौधरी की अध्यक्षता में जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में शनिवार को बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बी एल अहिरवार, शासकीय बीआरजी महाविद्यालय मुरार ग्वालियर की प्राचार्य डॉ. सुशीला माहौर सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी आदि उपस्थित थे। 
 कलेक्टर चौधरी ने जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छात्र-छात्राओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 6 फरवरी के  स्थान पर 7 व 8 फरवरी को कैरियर अवसर मेले का आयोजन किया जाए। उन्होंने कहा कि मेले का आयोजन भव्य हो एवं विभिन्न शिक्षण संस्थाओं से निकले प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवायें दे रहे हैं उनको भी आमंत्रित कर उनके व्याख्यान कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला पंचायत द्वारा शुरू किए गए सर्व ग्वालियर को जोडऩे के साथ-साथ चेम्बर ऑफ कॉमर्स को भी इस मेले में आमंत्रित करें, जिससे अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त हो सके। 
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवम वर्मा ने कहा कि रोजगार उपलब्ध कराने हेतु बाहर की कंपनियों के साथ-साथ स्थानीय कंपनियों से संपर्क कर उन्हें भी आमंत्रित करें। उन्होंने कहा कि कंपनियों को स्पष्ट रूप से बताया जाए कि वे मेले में ही छात्र-छात्राओं का चयन कर उन्हें रोजगार देने की कार्रवाई करें। 
बैठक में शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय ग्वालियर की संयोजक डॉ. श्रीमती नीलम भटनागर और शासकीय बीआरजी महाविद्यालय मुरार की संयोजक डॉ. श्रीमती रेनू नायर ने बताया कि दो दिवसीय जॉब फेयर में लगभग 24 कंपनियों को आमंत्रित किया गया है जो मेले में ही रोजगार प्लेसमेंट देने की कार्रवाई करेंगे।  
उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेले में आवेदकों का अपना बायोडाटा, शैक्षणिक दस्तावेज एवं महाविद्यालय का परिचय पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो लाना होगा। जबकि रजिस्ट्रेशन की सुविधा ऑन द स्पॉट नि:शुल्क रहेगी।